प्रतिपदार्थ(Antimatter) से ऊर्जा



प्रतिपदार्थ(Antimatter) से ऊर्जा के निर्माण का सिद्धांत अत्यंत सरल है।

पदार्थ(matter) : साधारण पदार्थ जो हर जगह है। नाभिक मे धनात्मक प्रोटान और उदासीन न्युट्रान, कक्षा मे ऋणात्मक इलेक्ट्रान से निर्मित।

प्रतिपदार्थ(Antimatter) : इसके गुणधर्म पदार्थ के जैसे ही है लेकिन इसका निर्माण करने वाले कणो का आवेश पदार्थ का निर्माण करने वाले कणो से विपरीत होता है। नाभिक मे ऋणात्मक एंटीप्रोटान और उदासीन एंटीन्युट्रान, कक्षा मे ऋणात्मक धनात्मक पाजीट्रान से निर्मित।

antimatter-energy01

जब पदार्थ और प्रतिपदार्थ टकराते है तब वे एक दूसरे को विनष्ट करते हुये ऊर्जा मे परिवर्तित हो जाते है। यदि इस ऊर्जा का प्रयोग किया जाये तो यह ऊर्जा स्रोत किसी भी अन्य ऊर्जा स्रोत से अधिक सक्षम और बेहतर होगा।

antimatter-energy02

प्रतिपदार्थ का प्रयोग करने वाले ऊर्जा संयत्र क्यों नही है ?

इसके पीछे तीन समस्याये है :

1. प्रतिपदार्थ का निर्माण अथवा उसे जमा करना अत्यंत कठीन है।

प्रतिपदार्थ को कण त्वरको(particle accelerators) मे अत्यंत अल्प मात्रा मे बनाया जा सकता है। अब तक निर्मित प्रतिपदार्थ से एक प्रकाश बल्ब को केवल तीन मिनट तक ही जलाया जा सकता है।

antimatter-energy03

प्रतिपदार्थ प्राकृतिक रूप से सुपरनोवा के पास तथा पृथ्वी के समीप वान एलेन विकिरण पट्टे(Van Allen Radiation Belt) के समीप पाया जाता है। इन कणो को एकत्रित कर जमा करना अत्यंत दुष्कर कार्य है।

antimatter-energy04

2. संग्रहण पात्र (containment)

प्रतिपदार्थ को चुंबकिय क्षेत्र की सहायता से संग्रहित करना होता है जिससे वह साधारण पदार्थ के संपर्क मे ना आ पाये।  अब तक हम इस विधि से प्रति पदार्थ को केवल 16 मिनट तक ही संग्रहीत कर पाये है।

antimatter-energy05

3.उत्पन्न ऊर्जा का प्रयोग

हमारे पास प्रतिपदार्थ से उत्पन्न ऊर्जा को जमाकर प्रयोग करने का कोई प्रभावी उपाय नही है। इस प्रक्रिया मे उत्पन्न अधिकतर ऊर्जा न्युट्रीनो के रूप मे मुक्त हो जाती है। न्युट्रीनो का द्रव्यमान नगण्य होता है और उन्हे पकड़ पाना अत्याधिक कठीन है।

antimatter-energy06

इस विषय पर विस्तार से लेख

ब्रह्माण्ड की संरचना भाग 09 :प्रति पदार्थ(Anti matter)

ब्रह्माण्ड की संरचना भाग 11 : प्रतिपदार्थ(Antimatter) के उपयोग

 

पोस्टर

एंटीमैटर, Antimatter, प्रतिपदार्थ
पूर्णाकार के लिये चित्र पर क्लिक करें

ग्राफिक्स स्रोत : https://futurism.com

मूल ग्राफिक्स कॉपी राइट : https://futurism.com

लेख सामग्री : विज्ञान विश्व टीम

 

Advertisement

5 विचार “प्रतिपदार्थ(Antimatter) से ऊर्जा&rdquo पर;

  1. सर इस लेख के लिये धन्यवाद , प्रतिपदार्थ के बारे मे जानने का मै बहुत उत्सुक हूँ अगर इसके गुणधर्म भी पदार्थ के विपरीत होते तो शायद ये हमारे लिये नई संभावनाओ के द्वार खोल सकता है शायद ये पदार्थ की तरह गुरूत्वाकर्षण से आकर्षित न होता और इसका प्रयोग कर प्रकाश की गती वाले यान भी बन सकते थे जिनमे अनंत उर्जा की आवश्यता होती अगर ये पदार्थ के विपरीत कार्य करता तो इससे बनने वाली उर्जा का जितना खपत करते उतना ही तेजी से और बढ़ती जाती जैसा सामान्यतः पदार्थ के साथ जो होता है उसका उल्टा होता तो क्या बात थी ! वैसे सर ये प्रतिपदार्थ जहाँ पर स्वतंत्र रूप से है वहा इसका सम्पर्क किसी पदार्थ क्यों नही होता जबकी पदार्थ तो हर जगह है जो हमे खाली प्रतीत होता है वहाँ भी हर जगह डार्क मैटर है जो कि पदार्थ है फिर ये इनसब सबसे अछूता कैसे है!!!?

    पसंद करें

इस लेख पर आपकी राय:(टिप्पणी माड़रेशन के कारण आपकी टिप्पणी/प्रश्न प्रकाशित होने मे समय लगेगा, कृपया धीरज रखें)

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s