आजकल हम आधुनिक परिवेश में रहते है और अति आधुनिक उपकरणों का उपयोग करते है कुछ उपकरण आजकल हमारे जीवन का अभिन्नय अंग बन गए है खासकर मोबाइल फ़ोन ,कंप्यूटर,LED Tv, प्लाज्मा Tv इत्यादि।बहुत सारे उपकरण बाजार में उपलब्ध है पर स्मार्टफोन की बात ही कुछ अलग है और हो भी क्यों नही आज स्मार्टफोन का जमाना है आज अच्छे से अच्छे स्मार्टफोन रखना हमलोगों की पहली प्राथमिकता जो हो गयी है वैसे तो स्मार्टफोन में बहुत सारे उपकरण लगे होते है परंतु कैमरा और स्क्रीन(Display)उसके महत्वपूर्ण भाग है।जब बात कैमरा या डिस्प्ले की होती है तो कुछ शब्द हमे खास आकर्षित करते है वो है पिक्सेल,मेगा पिक्सेल,रेसोलुशन,एक्सपोज़र वैल्यू,ISO इत्यादि।
पिक्सेल(Pixel): पिक्सेल शब्द वास्तव् में picture(Pix)और Element(Ex)से मिलकर बना है।पिक्सेल वो छोटे-छोटे बिंदु (Dots)और एलिमेंट्स है जिससे मिलाकर स्क्रीन (डिस्प्ले) बनी होती है। पिक्सेल तस्वीर का एक छोटा सा नियंत्रण किया जा सकने वाला हिस्सा( controllable एलिमेंट) है जो उसे स्क्रीन पर चित्रित(represent)करता है। हर एक पिक्सेल की प्रबलता(intencity)अलग अलग होती है। रंगीन डिस्पले में एक पिक्सेल 3 या 4 रंगों का का प्रतिनिधित्व करता है। जैसे की लाल,हरा नीला(RGB)और हरिनील (cyan), मैजेंटा(magenta), पीला(yellow) और काला(black) (CMYB)। स्क्रीन ऐसी ही लाखो या करोड़ो पिक्सल को प्रति इंच में जोड़कर बनायी जाती है।ज्यादातर डिस्प्ले में 3 या 4 रंगों की बहुत छोटी(Smallest)LED(light emitting diode)लगायी जाती है जो जरूरत के मुताबिक अपनी रौशनी को कम या ज्यादा करके किसी भी छवि को प्रदर्शित करता है। डिस्प्ले में पिक्सेल का प्रवंधन (arrangement)पर इंच के हिसाब से होता है प्रति इंच में जितने ज्यादा पिक्सेल होंगे पिक्चर क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी जिसे हम PPI(pixel per inch)या DPI(Dot per inch)भी कहते है।
मेगापिक्सेल(megapixel):मेगापिक्सेल का छोटा रूप MP है 1MP=1Million Pixel(दस लाख पिक्सेल)।कैमरो की क्षमता की माप मेगापिक्सेल से की जाती है अर्थात किसी डिजिटल या स्मार्टफोन कैमेरे की रेसोलुशन को मेगापिक्सेल में ही अंकन किया जाता है।जैसे-(3246×2448)
रेसोलुशन(Resolution): प्रति इकाई क्षेत्रफल में पिक्सेल की संख्या रेसोलुशन कहलाती है।रेसोलुशन हमे यह बताता है कि किसी तस्वीर में कितने पिक्सेल है जिससे हमें उसकी क्वालिटी का पता चल सके।आपने देखा ही होगा तस्वीरों या डिस्प्ले के आकार को क्रमशः (3246×2448,2560×1920)या(1280×1024,640×480)दर्शाया जाता है।इसका अर्थ है 3264×2448=7990272 पिक्सेल लगभग 8MP के समतुल्य है मतलब 8MP कैमेरे से ली गयी तस्वीर है।इस प्रकार आप किसी भी तस्वीर की रेसोलुशन को देख कर यह बता सकते है कि यह तस्वीर कितने मेगापिक्सेल के कैमेरे से ली गयी है।
डिस्प्ले में यदि दर्शाया गया हो(640×480)मतलब 640 पिक्सेल सामानांतर,480 पिक्सेल लम्बवत लगे है।
एक्सपोज़र वैल्यू(Ev)::एक्सपोज़र वैल्यू वह है जो कैमरा की शटर स्पीड और f-नंबर के सम्बन्ध को प्रदर्शित करती है साथ ही लगातार तस्वीरे लेने पर दो इमेजो के बीच के अंतराल को नियंत्रित करती है और कैमेरे में प्रकाश का नियंत्रित करना भी EV का एक कार्य है।
ISO: यह एक प्रकार का सेंसर है।यह प्रकाश के प्रति कैमरा की संवेदनशीलता की क्षमता का मापदंड है और यह प्रकाश को नियंत्रित करने का सबसे महत्वपूर्ण सेंसर भी है।प्रकाश की संवेदनशीलता को ISO:100,200,400,800 इस प्रकार अंकन करता है।यदि आप किसी तस्वीर को दिन के उजाले में कैप्चर करते है तो ISO का मान कम होता है लेकिन जब तस्वीर रात में ली जाय तो ISO का मान ज्यादा हो जाता है वशर्ते आप ISO को स्वचालित(automatic mode)रखे हो तो।
सभी कैमरो में तस्वीर लेने के लिए इमेज सेंसर लगे होते है ये सेंसर भी पिक्सेल प्रणाली के जैसे ही कार्य करते है।ये सेंसर इमेज कैप्चर करते समय कैमरा के लेंस में जो पिक्चर दिखता है उसे RGB(red, green, blue)कलर में से फिल्टर करके कैप्चर करते है।ये सेंसर हर प्रकार के प्राथमिक कलर की प्रवलता(intencity)को RGB कलर के हिसाब से रेकॉर्ड करते है जिससे तस्वीर की क़्वालिटी अच्छी होती है।इस तरह इमेज सेंसर हर एक Element को रिकॉर्ड करके पुरे फ्रेम में तस्वीर को तैयार करता है।मोबाइल फोन और डिजिटल कैमेरे में CMOS (Complementary Metal-Oxide Semiconductor)इमेज सेंसर का उपयोग किया जाता है।
यदि आप आकर्षक और स्पष्ट तस्वीर लेने के शौक़ीन है तो आपके लिए हमारी सलाह है कि आप ज्यादा मेगापिक्सेल कैमरा से लैस स्मार्टफोन को चुने पर अपने बजट का भी पूरा ध्यान रखे।
10 महान वैज्ञानिकों के बारे में पढ़ा जिन्होंने खगोल विज्ञान में महत्त्वपूर्ण खोजे की है जिन्होंने भविष्य के खोजों के लिए भी एक मजबूत आधार प्रदान किया उन्हें शत शत प्रणाम करता हूं
पसंद करेंपसंद करें
Excellent brief on plxel and resolution very thank you sir
पसंद करेंपसंद करें
आपका पोस्ट पिक्सेल क्या है काफी अच्छा था बहुत कुछ सीखने को मिला पोस्ट के लिए धन्यवाद
पसंद करेंपसंद करें
मुझे फोटोग्राफी का शौक है इसलिये मै एक अच्छा कैमरा वाला स्मार्टफोन लेना चाहता था वैसे मेरा बजट कम था लेकिन फिर भी मुझे 13मेगापिक्सल का कैमरा मिल गया है तस्वीर की क्वालिटी अच्छी है पहले मुझे अपर्चर f के बारे मे नही पता था मुझे लगता था f2.0 से f2.2 बड़ा है लेकिन एक दिन अखबार पढ़ते पता चला कि f 2.2 से f2.0 बढ़ा होता है अपर्चर का मान जितना कम होगा कैमरा उतनी ज्यादा रोशनी कैप्चर करने मे सक्षम होगा और पिक्चर क्वालिटी बेहतरीन होगी वैसे मुझे लगता है मेगापिक्सल ही सबकुछ नही होता कैमरे का सेंसर और अपर्चर ज्यादा मायने रखता है जैसे कुछ अच्छी कम्पनियों के स्मार्टफोन के कैमरे कम मेगापिक्सल के होने के बावजूद और कम्पनियों के ज्यादा मेगापिक्सल के कैमरे से भी बेहतरीन पिक्चर बनाते है।
पसंद करेंपसंद करें
हम फोटोग्राफी पर जल्द ही एक विस्तृत लेख देने वाले है।
पसंद करेंपसंद करें
sir, i m planning to launch a new website named http://www.khareebaat.com
will you please allow me to publish your science articles in science section of my portal..its ok if u dont wish to do the same
पसंद करेंपसंद करें
आप सहर्ष लेखों को अपने पोर्टल के लिए के सकती है। बस दो शर्त 1 आप विज्ञानं विश्व साइट की लिंक लेख के साथ प्रदान करेगी 2 लेख ने कोई भी सम्पादन लेख की मूल भावना के खिलाफ ना हो।
पसंद करेंपसंद करें
सर, कृपया कम्प्यूटर और कम्प्यूटर से संबंधित लेख भी प्रारंभ करें।धन्यवाद !
पसंद करेंपसंद करें
Reblogged this on oshriradhekrishnabole.
पसंद करेंपसंद करें