2016 भौतिकी नोबेल : डेविड थूल्स, डंकन हाल्डेन और माइकल कोस्टरलिट्ज


2016physicsnobel
नोबेल कमेटी की तरफ से कहा गया कि इस बार के विजेताओं ने अबूझ दुनिया को समझने के लिए दरवाजे खोले हैं। डेविड थूल्स, डंकन हाल्डेन और माइकल कोस्टरलिट्ज(बायें से दाये)

ब्रिटेन के तीन वैज्ञानिकों को तत्व के विविध रूपों से जुड़ी खोज के लिए मंगलवार को भौतिक विज्ञान में वर्ष 2016 का नोबेल पुरस्कार दिया गया है। ये तीनों वैज्ञानिक हैं- डेविड थूल्स, डंकन हाल्डेन और माइकल कोस्टरलिट्ज। इस पुरस्कार को घोषणा स्वीडन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गई।

नोबेल कमेटी की तरफ से कहा गया कि इस बार के विजेताओं ने अबूझ दुनिया को समझने के लिए दरवाजे खोले हैं। इस रहस्यमयी स्थिति में तत्व कई रूपों में मौजूद हो सकता है और इन वैज्ञानिकों की खोज नए तत्वों की डिजाइनिंग में मदद करने वाली है।

82 वर्षीय डेविड थूल्स यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन से सेवामुक्त हो चुके है। जबकि, 65 साल के डंकन हाल्डेन न्यूजर्सी की प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में भौतिकी प्रोफेसर है। तो वहीं, 73 वर्षीय माइकल कोस्टरलिट्ज ब्राउन यूनिवर्सिटी में भौतिकी के प्रोफेसर हैं। उनके रिसर्च 1970 और 1980 में किए गए थे। नोबेल जज प्राय: दशकों पहले की खोज के आधार पर उन्हें पुरस्कार के लिए चुनते हैं।

Advertisement

2 विचार “2016 भौतिकी नोबेल : डेविड थूल्स, डंकन हाल्डेन और माइकल कोस्टरलिट्ज&rdquo पर;

इस लेख पर आपकी राय:(टिप्पणी माड़रेशन के कारण आपकी टिप्पणी/प्रश्न प्रकाशित होने मे समय लगेगा, कृपया धीरज रखें)

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s