मिथक: सूर्य आग का गोला है!


हम बचपन से सुनते आये है कि सूर्य आग का गोला है। लेकिन यह असत्य है।

पहले देखते है कि ज्वलन/जलना क्या होता है!

जलना अर्थात किसी पदार्थ की आक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया। यह एक रासायनिक प्रतिक्रिया होती है जिसमे ऊर्जा मुक्त होती है। उदाहरण के लिये कोयला(कार्बन) अपने ज्वलन मे आक्सीजन के साथ मिलकर CO2(कार्बन डाय आक्साईड) बनाता है। हायड्रोजन अपने अपने ज्वलन मे आक्सीजन के साथ मिलकर H2O(जल) बनाता है। लोहे मे जो लाल रंग का जंग लगता है वह भी लोहे का ज्वलन है, इसमे लोहा आक्सीजन के साथ क्रिया कर फ़ेरस आक्साईड अर्थात लाल रंग की जंग बनाता है।

कार्बन का ज्वलन
कार्बन का ज्वलन

अब आते है सूर्य पर! सूर्य पर आग नही जल रही है, उस पर किसी पदार्थ का ज्वलन नही हो रहा है। लेकिन सूर्य मे ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है और वह उसी ऊर्जा से दीप्तिमान है।

सूर्य की दीप्ति उसकॆ केंद्र मे चल रही नाभिकिय संलयन की प्रक्रिया से उत्पन्न भीषण ऊर्जा से है। इस प्रक्रिया मे दो हायड्रोजन के परमाणु आपस मे विलिन होकर एक हिलियम परमाणु बनाते है। इस प्रक्रिया मे भीषण ऊर्जा उत्पन्न होती है। सूर्य ही नही सभी तारो मे ऊर्जा उत्पादन इसी प्रक्रिया से होता है। हायड्रोजन बम भी इसी प्रक्रिया से विनाश करता है।

हायड्रोजन संलयन से हिलियम तथा ऊर्जा का निर्माण
हायड्रोजन संलयन से हिलियम तथा ऊर्जा का निर्माण

नाभिकिय संलयन प्रक्रिया हायड्रोजन की ज्वलन प्रक्रिया से भिन्न है जिसमे हायड्रोजन आक्सीजन से रासायनिक प्रक्रिया कर यौगिक “जल” बनाती है।

 

SunMyth

Advertisement

5 विचार “मिथक: सूर्य आग का गोला है!&rdquo पर;

  1. sir
    mana ki hame abhi tak dharti ke bahar jeevan nahi mila lekin jo log moon par ya other space me gae hai kya unke sath koi jeevanu,bacteria wagairah nahi gae honge
    aur yadi gae to phir kya ho sakta hai ki kisi din ye jeevanu etc. hi hame moon ya space me jeevan ke roop me mil jaye or lage ki waha jeevan mil gaya…

    पसंद करें

इस लेख पर आपकी राय:(टिप्पणी माड़रेशन के कारण आपकी टिप्पणी/प्रश्न प्रकाशित होने मे समय लगेगा, कृपया धीरज रखें)

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s