
मंगल ग्रह पर गहरे रंग की ये धारीयाँ कैसे बन रही हैं?
सबसे मुख्य अवधारणाओं मे से एक बहते हुये लेकिन तेजी से बाष्पित होने वाले द्रव जल की है। ये धारीयाँ इस चित्र के केन्द्र मे गहरे रंग मे दिखायी दे रही है, जोकि मंगल के बसंत मे दिखायी देती है लेकिन जाड़ो मे धूंधली हो जाती है। अगली गर्मीयो मे ये वापिस दिखायी देती है।
यह मंगल पर जल की उपस्थिति का पहला प्रमाण नही है,लेकिन मौसमी निर्भरता दिखाने वाला पहला प्रमाण है। उपरोक्त चित्र मई 2011 मे लिया गया है। यह चित्र मार्स रीकानसेन्स आर्बीटर (Mars Reconnaissance Orbiter (MRO)) द्वारा लिए गये कई चित्रो को मिलाकर बना है।
यह मंगल ग्रह के मध्य दक्षिणी भाग मे स्थित न्युटन क्रेटर की एक घाटी का उन्नत रंग का चित्र है। ये धारीयाँ मंगल ग्रह की सतह के निचे एकाधिक जगहों पर जल की उपस्थिति दर्शाती है, जिससे इस ग्रह पर जल आधारित जीवन की संभावना को बल मिलता है।
भविष्य के रोबोटीक उपकरणो, मार्स एक्सप्रेस तथा मार्स ओडीसी द्वारा किये जाने वाले निरिक्षण इस प्रमाण पर केन्द्रित होंगे और वे इस संभावना को प्रमाणित करने या रद्द करने मे सहायक होंगे।
bahut achchi jankari deti hui post.thanx.
पसंद करेंपसंद करें
मंगल पर ऐसे समाचारों का एक रोचक इतिहास रहा है -मगर इस बार कुछ ज्यादा तथ्य पूर्ण मामला लग रहा है !
पसंद करेंपसंद करें