अनंत समुद्र मे एक छोटे से द्विप पर असहाय से हम : पृथ्वी और चंद्रमा


जुनो द्वारा लिया गया पृथ्वी और चंद्रमा का चित्र
जुनो द्वारा लिया गया पृथ्वी और चंद्रमा का चित्र

सौर मंडल के सबसे बड़े गैस महाकाय ग्रह बृहस्पति की यात्रा पर निकले अंतरिक्ष यान जुनो(Juno)ने मुड़कर अपने घर पृथ्वी की ओर देखा और यह चित्र लिया। यह चित्र पृथ्वी और चंद्रमा का हैं। इस चित्र मे पृथ्वी का नीला रंग स्पष्ट है। जब यह चित्र लिया तब जुनो पृथ्वी से 60 लाख किमी दूरी पर था।

यह चित्र हमारी पृथ्वी की बाह्य अंतरिक्ष से दिखायी देनी वाली छवि दर्शाती है तथा यह छवि हमे इस अनंत, विशाल अंतरिक्ष मे हमारा किरदार तथा स्थान दिखाती है। हम अपना एक नगण्य लेकिन खूबसूरत चित्र देखते है।

यह चित्र हमे 1990 मे कार्ल सागन द्वारा वायेजर 1 द्वारा लिये गये पृथ्वी के चित्र को दिये गये नाम Pale Blue Dot(धूंधला नीला बिंदू) की याद दिलाता है।

यह चित्र मुझे पेण्डुलम बैंड के गीत प्रेल्यूड/स्लैम की भी याद दिलाता है :

Somewhere out there in the vast nothingness of space,
Somewhere far away in space and time,
Staring upward at the gleaming stars in the obsidian sky,
We’re marooned on a small island, in an endless sea
Confined to a tiny spit of sand, unable to escape,
But tonight, on this small planet, on earth
We’re going to rock civilization…
– Lyrics from “Prelude/Slam,” Pendulum

हिन्दी भावानुवाद

कहीं पर अंतरिक्ष के विराट अंतराल मे
कहीं दूर समय और अंतराल मे
शीशे के जैसे आकाश मे चमकते तारो को घूरते हुये
अनंत समुद्र मे एक छोटे से द्विप पर असहाय से हम
एक छोटे से रेत के कण से बंधे, मुक्त होने मे असमर्थ हम
लेकिन आज रात, इस छोटे से ग्रह पर, पृथ्वी पर
सभ्यता को हिलाकर रख देंगे हम …….

कार्ल सागन के अनुसार

“हम जो कुछ भी जानते है और जिससे प्यार करते हैं, इस छोटे से बिंदू पर अस्तित्व मे है। सब कुछ….”

Advertisement

4 विचार “अनंत समुद्र मे एक छोटे से द्विप पर असहाय से हम : पृथ्वी और चंद्रमा&rdquo पर;

इस लेख पर आपकी राय:(टिप्पणी माड़रेशन के कारण आपकी टिप्पणी/प्रश्न प्रकाशित होने मे समय लगेगा, कृपया धीरज रखें)

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s