बृहस्पति,मंगल,बुध और शुक्र एक रेखा मे !


चार ग्रह एक रेखा मे
चार ग्रह एक रेखा मे

शुक्रवार 13 मई 2011, को चार ग्रह बृहस्पति, मंगल, बुध और शुक्र एक रेखा मे आ जायेंगे। यह दुर्लभ घटना दक्षिणी गोलार्ध मे देखी जा सकेगी।

  • यह दुर्लभ घटना हर 50 से 100 वर्षो मे एक बार होती है।
  • विश्व का अंत नही होने जा रहा है, आकाशीय पिंडों के देखने के लीए एक सुनहरा अवसर है।
  • ऐसी स्थिती भविष्य मे अब 2056 मे होगी।

यदि आप इस दुर्लभ घटना को नही देख पाये हो तो आप कल (14 मई) को भी देख सकते है। 14 मई को स्थिति थोड़ी भिन्न होगी लेकिन ज्यादा नही।

ये ग्रह ऐसी स्थिती मे पिछली बार अक्टूबर 1910 मे आये थे। यह स्थिति हर 50 से 100 वर्षो मे होती है लेकिन दिनांक 13 तथा दिन शुक्रवार को दुर्लभ रूप से होती है।

Advertisement

4 विचार “बृहस्पति,मंगल,बुध और शुक्र एक रेखा मे !&rdquo पर;

  1. अरविन्द जी ,
    उत्तरी गोलार्ध में गर्मी में इस घटना को देखा जाना मुश्किल है ! मै आजकल आस्ट्रलिया में हूँ इसलिए आसानी से देख पाया !

    पसंद करें

इस लेख पर आपकी राय:(टिप्पणी माड़रेशन के कारण आपकी टिप्पणी/प्रश्न प्रकाशित होने मे समय लगेगा, कृपया धीरज रखें)

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s