ब्रम्हाण्डिय पुष्प


आईरीश निहारिका
आईरीश निहारिका

नाजूक ब्रम्हाण्डीय पंखुड़ीयो की तरह यह खगोलीय धूल और गैस का बादल 1300 प्रकाशवर्ष दूर सेफियस नक्षत्रमंडल मे पुष्पित हो रहा है ! इसे इण्द्रधनुष की ग्रीक देवी के नाम पर आइरीस निहारिका कहा जाता है। वैसे इसका नाम NGC 7023 है। यह पुष्पो के जैसे दिखने वाली अकेली निहारिका नही है लेकिन इस खूबसूरत तस्वीर मे आइरीस नेबुला के विभिन्न रंगो और संतुलन को प्रभावी तरिके से देखा जा सकता है।

इस निहारिका मे निहारिकिय पदार्थ एक गर्म और नवीन तारे को घेरे हुये है। इस निहरिका का मुख्य रंग निला है जो इस निहारिका के धुलिकणो द्वारा परावर्तित रंग है। इस निहारिका के केन्द्रिय तंतु हल्की लालिमा दिखाते है जो कि कुछ धुलिकणो द्वारा तारे की अदृश्य पराबैगणी किरणो को दृश्य लाल किरणो के रूप  मे परिवर्तन है।

अवरक्त (Infra red) निरीक्षण संकेत देते है कि इस निहारिका मे जटिल कार्बन के अणु हो सकते है, जिन्हे पालीसायक्लिक अरोमैटिक हायड़्रोकार्बन कहते है। इस चित्र मे दर्शित नीला हिस्सा छः प्रकाशवर्ष की चौड़ाई मे है।

तस्वीर  कापीराईट(Copyright) : Daniel LópezIAC

2 विचार “ब्रम्हाण्डिय पुष्प&rdquo पर;

इस लेख पर आपकी राय:(टिप्पणी माड़रेशन के कारण आपकी टिप्पणी/प्रश्न प्रकाशित होने मे समय लगेगा, कृपया धीरज रखें)