saturn cassini

शनि और उसके वलय अपनी पूरी छटा मे


पूर्णाकार तस्वीर के लिये तस्वीर पर क्लीक करें

यह तस्वीर पृथ्वी से नही ली ज सकती। पृथ्वी से ली गयी तस्वीरो मे हम सिर्फ शनि का दायां हिस्सा और उसपर उसके वलयो की छाया ही देख पाते है। पृथ्वी शनि की तुलना मे सूर्य के काफी निकट है इसलिये पृथ्वी से शनि का दिन वाला हिस्सा ही दिखायी देता है। उपर दी गयी तस्वीर कासीनी अंतरिक्ष यान ने जनवरी २००७ मे ली है। कासीनी अंतरिक्ष यान अभी यानी मार्च २००७ मे शनि की परिक्रमा कर रहा है। शनि के सुंदर वलय अपनी पूरी छ्टा के साथ इस तस्वीर मे दिखायी दे रहे है। शनि पर उसके वलय की छाया भी दिखायी दे रही है।
तस्वीर को ध्यान से देखने पर दिन और रात की विभाजन रेखा पर बाद्ल भी दिखायी दे रहे हैं।

Advertisement

12 विचार “शनि और उसके वलय अपनी पूरी छटा मे&rdquo पर;

  1. ये फोटो झकास है, इसे ले लेता हूँ. कॉपी राईट का चक्कर तो नहीं है, आशिष…?? जरा बताना, यह मुझे जमीं उड़न तश्तरी के लिये और इससे ये भी जान लो, हम लगातार आ रहे हैं तुम्हारे ब्लाग पर तुम्हारी मेहनत देखने …बस थोड़ा टिप्पणी करने मे अलसा गये, चूँकि हम जानते हैं तुम बुरा नहीं मानते. मगर इसका मतलब यह नहीं कि हम भी बुरा नहीं मानते!! तुम्हारी टीप नहीं दिख रही हमारी पोस्ट पर!! 🙂

    खबर आई है जल्दी ही दावत देने वाले हो? सही है क्या? शुभकामनायें!!

    पसंद करें

इस लेख पर आपकी राय:(टिप्पणी माड़रेशन के कारण आपकी टिप्पणी/प्रश्न प्रकाशित होने मे समय लगेगा, कृपया धीरज रखें)

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s