इनसाईट खगोल फोटोग्राफ़र पुरस्कार -2016(Insight Astronomy Photographer of the Year 2016)


3703
पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान पैदा हुए ‘बेली बीड’ प्रभाव की यह तस्वीर ली है, चीनी फ़ोटोग्राफ़र यु जन ने. उन्हें इस तस्वीर के लिए ‘सूर्य कैटेगरी’ के साथ ही पूरी प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार मिला है.
1128
इस तस्वीर के बारे में डेमियन पिच का कहना है कि इस साल मार्च में वो शनि को निकलते हुए देखने के लिए सबसे सटीक जगह पर थे. इसमें शनि के अलग अलग रंगों को देखा जा सकता है.
1790
जॉर्डी डेल्पिक्स बॉरेल की इस तस्वीर में चंद्रमा की सतह को विस्तार से दिखाया है. उन्हें मून सेक्शन के लिए पहला पुरस्कार मिला. प्रतियोगिता के एक जज डॉक्टर कुकुला के मुताबिक यह तकनीकी तौर पर बेहतरीन तस्वीर है. यह चंद्रमा के उस भाग को दिखाता है, जो करोड़ों साल तक लगी चोटों का परिणाम है
2040
स्टीव ब्राउन ने हमारे आसमान में मौजूद सबसे बड़े तारे को कैमरे के लेंस की मदद से अलग अलग रंगों में बांटकर दिखाया है. इस तारे को डॉग स्टार भी कहते हैं.
2043
15 साल के ब्रेंडन डिवाइन को चांद की इस अनोखी तस्वीर के लिए युवा फ़ोटोग्राफर का इनाम मिला. उन्होंने चांद की 60 अलग अलग तस्वीरों को मिलाकर एक तस्वीर विकसित है. जजों का कहना था कि ब्रेंडन ने चांद को बिल्कुल नए रूप में पेश किया है.
2220
वहीं चंद्रमा की तस्वीर के लिए दूसरा पुरस्कार कैथरीन यंग को मिला है. उन्होंने चांद निकलने के दौरान यह तस्वीर ली है, जिसमें चांद धरती के वायुमंडल को चीरकर अपना केवल लाल रंग दिखा पा रहा है.
3000
गेराल्ड रेमान पुच्छल तारे की यह तस्वीर एक घंटे 20 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद ले पाए थे.

3338

3776
ऑरोरा(ध्रुविय ज्योति) कैटेगरी में दूसरा पुरस्कार कॉल्बिन स्वेन्सन को मिला है.
3860
जजों को आकाशगंगा की यह तस्वीर बेहद पसंद आई. इस तस्वीर को लेने वाले निकोलस ऑउटर्स ने बताया कि पीछे सारे तारों को दिखाते हुए, इस तस्वीर को खि़ंचना काफ़ी मुश्किल काम था.
3968
पॉवेल पेक को तारों की इस तस्वीर के लिए दूसरा पुरस्कार मिला है. उन्होंने यह तस्वीर चेक गणराज्य के सुमावा नेशनल पार्क में ली है.
4954
ऑरोरा कैटेगरी में जियॉर्जी को पहला पुरस्कार मिला है. यह तस्वीर उन्होंने नॉर्वे में एक पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान ली थी.

5460

5472-1
विंग का हो का चित्र शहर की रोशनी, इसमे तारों के पथ को हांग कांग शहर की गगन चुंबी इमारतो के पीछे देख सकते है।
5472
मिको सिवोला ने फ़िनलैंड के आसमान की इन शांत तरंगों को अपने कैमरे में क़ैद किया है.
5511
सूर्य कैटेगरी का दूसरा विजेता इस तस्वीर को घोषित किया गया. ग्रहण के दौरान ही सूरज की यह तस्वीर ली है कैटलिन बेल्डिया ने और इसे तैयार किया है एल्सन वाँग ने.
6964
डैनी काश्येते तो अपनी इस तस्वीर में इंसान को चांद तक ले गए हैं.

7000

7360
एंसली बेनट की इस तस्वीर में चंद्रमा, शुक्र, ब़हस्पति और मंगल सभी एक साथ दिख रहे हैं.
8751
इग्नैशियो डियाज़ बोबिलो ने पांच घंटे के एक्सपोज़र के बाद, टेलिस्कोप के सहारे यह तस्वीर ली है. एक हाई रिज़ॉल्युशन इमेज पाने के लिए उन्होंने कई तस्वीरों को एक साथ जोड़ा. उनके सॉफ्टवेयर ने इसमें क़रीब सवा लाख तारों की गिनती की.
Advertisement

इनसाईट खगोल फोटोग्राफ़र पुरस्कार -2016(Insight Astronomy Photographer of the Year 2016)&rdquo पर एक विचार;

इस लेख पर आपकी राय:(टिप्पणी माड़रेशन के कारण आपकी टिप्पणी/प्रश्न प्रकाशित होने मे समय लगेगा, कृपया धीरज रखें)

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s