वशिष्ठ अरुंधति तारे : दो नही कुल छः तारे!


सप्तऋषि (Big Dipper)
सप्तऋषि (Big Dipper)

वशिष्ठ, जिसका बायर नामांकन “ज़ेटा अर्से मॅजोरिस” (ζ UMa या ζ Ursae Majoris) है, सप्तर्षि तारामंडल(Big Dipper/Ursa Major) का चौथा सब से दीप्तिमान तारा है, जो पृथ्वी से दिखने वाले तारों में से 70वाँ सब से दीप्तिमान तारा भी है।

शक्तिशाली दूरबीन से देखने पर ज्ञात हुआ है कि यह वास्तव में 4 तारों का एक मंडल है। इसके बहुत पास इस से काफ़ी कम रोशनी वाला अरुंधती तारा (बायर नाम: 80 अर्से मॅजोरिस, 80 UMa) दिखता है जो स्वयं एक युग्म तारा है। इन दोनों के मिलकर जो 6 तारे हैं वे एक दूसरे के गुरुत्वाकर्षण से बंधे हुए हैं और पृथ्वी से लगभग 81 प्रकाश वर्ष की दूरी पर हैं। वशिष्ठ का चार-तारा मंडल और अरुंधती का युग्मतारा एक दूसरे से अनुमानित 1.1 प्रकाश वर्ष की दूरी रखते हैं। वशिष्ठ की पृथ्वी से देखा गया औसत सापेक्ष कांतिमान (यानि दीप्ति का माप) +2.23 है लेकिन इसके सबसे रोशन तारे की चमक +2.27 मैग्निट्यूड है। ध्यान रहे कि मैग्निट्यूड एक उल्टा माप है और यह जितना अधिक हो तारा उतना ही कम चमकिला लगता है।

वशिष्ठ-अरुंधति तारा समूह के छः तारे(चित्र सही पैमाने पर नही है)
वशिष्ठ-अरुंधति तारा समूह के छः तारे(चित्र सही पैमाने पर नही है)

युग्म तारा : यदि दो तारे एक दूसरे के समीप हो तथा एक दूसरे की परिक्रमा कर रहे हों तो उन्हे युग्म तारा कहते है।

अन्य भाषाओं मे

  • वशिष्ठ तारे को अंग्रेज़ी में “माइज़र” (Mizar) कहा जाता है। यह अरबी भाषा के “मीज़र” (مئزر) से आया है, जिसका मतलब है “कमरबंद”।
  • अरुंधती तारे को अंग्रेजी में “ऐल्कॉर” (Alcor) कहा जाता है। यह अरबी के “अल-ख़व्वार” से आया है, जिसका मतलब है “धुंधला”, क्योंकि यह तारा वशिष्ठ के सामने बहुत धुंधला लगता है।

Big_dipper_with_Sanskrit_names

वशिष्ठ दो युग्मतारा का मंडल है, यानि इसमें कुल 4 तारे हैं। दूरबीन से देखने पर यह दोनों युग्मतारे दो अलग तारे लगते हैं, जिन्हें अंग्रेज़ी में “माइज़र ए” (Mizar A) और “माइज़र बी” (Mizar B) कहा जाता है। जब इनका वर्णक्रम (स्पॅक्ट्रम) ग़ौर से देखा जाता है तो ज्ञात होता है कि इनमें दो नहीं बल्कि चार तारे हैं। इन दोनों युग्मतारों में माइज़र ए अधिक रोशन है। अनुमान लगाया गया है कि यह दोनों युग्मतारे एक दूसरे की एक परिक्रमा हर 200 वर्ष में पूरी कर लेते हैं, हालाँकि कुछ खगोलशास्त्रियों के अनुसार इन्हें एक परिक्रमा में हज़ारों साल लगते हैं। माइज़र ए युग्मतारा के दोनों तारे हमारे सूरज से लगभग 35 गुना अधिक चमक (निरपेक्ष कान्तिमान) रखते हैं। माइज़र ए के दोनों तारे A2 V श्रेणी के मुख्य अनुक्रम तारे हैं। माइज़र बी का मुख्य तारा A7 श्रेणी का तारा है।

अरुंधती के दो तारों को अंग्रेज़ी में “ऐल्कॉर ए” और “ऐल्कॉर बी” कहा जाता है और इसका मुख्य तारा A5 V श्रेणी का है।

Advertisement

8 विचार “वशिष्ठ अरुंधति तारे : दो नही कुल छः तारे!&rdquo पर;

    1. सप्तऋषि ध्रुव तारे की परिक्रमा करते दिखाई देते है। वह आपको आकाश में दोनों स्थितियों में दिखेंगे। बस निर्भर करता है कि आप किस समय देख रहे है।

      पसंद करें

  1. प्रति नेनो सेकेन्ड की गति से यदी खगोल को खंगाला जाए, तब भी उसके आश्चर्यजनक रहस्यों को जानने मे मानवजात के कितने ही युग बीत जाएंगे …
    वाकई ब्रह्माण्ड मायाजाल, मायावी, और मायामय है ….
    विज्ञान दर्शन कराने के लिए’ विज्ञान विश्व के बहोत बहोत आभारी है ….

    पसंद करें

    1. हिंदी मे लिखने के लिये बहुत से उपकरण उपलब्ध है, इस लिंक पर जानकारी प्राप्त करें :
      https://www.google.com/inputtools/windows/
      http://utilities.webdunia.com/hindi/onlinetypingtools.html
      http://www.quillpad.in/index.html
      http://www.baraha.com/

      Liked by 1 व्यक्ति

  2. परमाणु पदार्थ की इकाई कोशिका जीवन की। कोशिका हजारो लाखों परमाणु से बनी होती है। हायड्रोजन का परमाणु प्रयोगशाला में देखा जा चूका है।

    पसंद करें

इस लेख पर आपकी राय:(टिप्पणी माड़रेशन के कारण आपकी टिप्पणी/प्रश्न प्रकाशित होने मे समय लगेगा, कृपया धीरज रखें)

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s