दूनिया की सैर कर लो!



क्या आपने कभी पृथ्वी की अंतरिक्ष से परिक्रमा का सपना देखा है ? सुदूर आकाश से पृथ्वी के उपर से उड़ान !

अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अंतरिक्षयात्री रोजाना ऐसा करते है। हमारी अपनी घूर्णन करती हुयी पृथ्वी की हर तीन घंटे मे एक परिक्रमा।

प्रस्तुत वीडियो अंतरिक्ष स्टेशन से पिछले माह अगस्त 2011 मे ली गयी तस्वीरों से बनाया गया है। इस वीडियो मे आप पृथ्वी की रात के समय के अर्ध प्रकाशित गोले को देख सकते है। प्रमुख नक्षत्र भी इस वीडीयो मे पहचाने जा सकते है। पृथ्वी के वातावरण की सीमा अनेक रंगों के वलय के रूप मे दिखायी दे रही है।

इस वीडियो मे आप अनेक अद्भुत गुजरते देख सकते है, जिसमे सफेद बादल, गहरा नीला सागर, बड़े शहरो के प्रकाशित शहर, छोटे नगर और तूफ़ानी बादलो मे चमकती बिजली भी शामील है।

यह वीडियो उत्तरी प्रशांत महासागर से प्रारंभ होकर पश्चिमी उत्तर अमरीका से होते पश्चिमी दक्षिण अमरीका से अंटार्कटिका पर समाप्त होता है, जहाँ पर हम सूर्योदय होते देख सकते है।

श्रोत: NASAसाभार: Infinity Imagined

Advertisement

इस लेख पर आपकी राय:(टिप्पणी माड़रेशन के कारण आपकी टिप्पणी/प्रश्न प्रकाशित होने मे समय लगेगा, कृपया धीरज रखें)

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s