तु मेरे सामने, मै तेरे सामने : एक या दो आकाशगंगा(एँ) ?


एक या दो ?
एक या दो?

यह चित्र एन जी सी 3314 का है। लेकिन यह है क्या ?

चित्र के अनुसार यह एक आकाशगंगा लग रही है। लेकिन यह एक नही दो आकाशगंगायें है और दोनो आकाशगंगाओं के मध्य 230 लाख प्रकाशवर्ष अंतर है।

यह एक संयोग है कि यह दोनो आकाशगंगायें पृथ्वी से देखे जाने पर एक ही रेखा मे है और एक आकाशगंगा के जैसे दिख रही हैं। सामने वाली आकाशगंगा एक स्पायरल आकार की आकाशगंगा है, इसके आकार को इसमे निर्मित हो रहे नये तारों से देखा जा सकता है। लेकिन पृष्ठभूमी की आकाशगंगा की चमक के कारण सामने वाली आकाशगंगा की धूमिल धूल के बादल ज्यादा प्रभावी दिख रहे है। सामने वाली आकाशगंगा की यह धूलभरी गलियाँ आश्चर्यजनक रूप से इसके पूरे आकर मे व्याप्त है।

पृष्ठभूमी वाली आकाशगंगा 1400 लाख प्रकाशवर्ष दूर है जबकि सामने वाली आकाशगंगा 1170 लाख प्रकाशवर्ष दूर है। पृष्ठभूमी वाली आकाशगंगा की चौड़ाई 70,000 प्रकाशवर्ष है जबकि सामने वाली आकाशगंगा की चौड़ाई का सही अनुमान(गणना) नही हो पायी है।

2 विचार “तु मेरे सामने, मै तेरे सामने : एक या दो आकाशगंगा(एँ) ?&rdquo पर;

इस लेख पर आपकी राय:(टिप्पणी माड़रेशन के कारण आपकी टिप्पणी/प्रश्न प्रकाशित होने मे समय लगेगा, कृपया धीरज रखें)