आकाशगंगा समुह एबेल S0740



अदभूत आकाशगंगाओ का यह समुह पृथ्वी से 4500 लाख प्रकाश वर्ष दूर है। इस आकाशगंगा समुह का नाम एबेल S0740 है। हब्बल द्वारा ली गयी इस तस्वीर के मध्य मे दिर्घवृत्ताकार आकार की आकाशगंगा ESO 325-G004 है। इस चित्र मे आकाशगंगाओ के अलावा कुछ तारे भी बिखरे बिखरे से नजर आ रहे हैं। महाकाय दिर्घवृत्ताकार आकाशगंगा लगभग 1000,000प्रकाश वर्ष चौडी है और इसमे 100 अरब तारे है, लगभग हमारी अपनी आकाशगंगा मंदाकिनी के समान।

10 विचार “आकाशगंगा समुह एबेल S0740&rdquo पर;

Leave a reply to surya जवाब रद्द करें