हब्बल अंतरिक्ष वेधशाला

हब्बल अंतरिक्ष वेधशाला की 22 वीं वर्षगांठ : करीना निहारिका(Carina Nebula)


पृथ्वी की कक्षा मे हब्बल दूरबीन
पृथ्वी की कक्षा मे हब्बल दूरबीन

24 अप्रैल 1900 को डीस्कवरी स्पेश शटल ने हब्बल अंतरिक्ष वेधशाला को पृथ्वी की कक्षा तथा इतिहास मे स्थापित किया था। हब्बल अंतरिक्ष वेधशाला की 22 वीं वर्षगांठ पर पेश है हब्बल द्वारा लिया गया करीना निहारिका का यह खूबसूरत चित्र !

करीना निहारिका (पूर्णाकार के लिये चित्र पर क्लिक करें)
करीना निहारिका (पूर्णाकार के लिये चित्र पर क्लिक करें)

करीना निहारिका लगभग 30 प्रकाशवर्ष चौड़ी है और लगभग 7500 प्रकाशवर्ष दूरी पर है। इसे एक छोटी दूरबीन से अगस्तय(Carina/Keel) नक्षत्र की ओर देखा जा सकता है।

हब्बल अंतरिक्ष वेधशाला की 22 वीं वर्षगांठ : करीना निहारिका(Carina Nebula)&rdquo पर एक विचार;

Leave a reply to oshrivastava जवाब रद्द करें