ब्रम्हाण्ड मे एक समुद्री बीच


 

ब्रह्माण्डीय बीच(beach) पर रेत के कणो के जैसे फैले हुये तारे! यह तस्वीर है एक स्पायरल के आकार की आकाशगंगा NGC 1313 की। तस्वीर हब्बल दूरबीन से ली गयी है। गैलेलीयो की दूरबीन से लेकर हब्बल दूरबीन तक का यह सफर कितना रोमांचक है ?

आज तकनीक इतनी उन्नत हो गयी है कि हब्बल 140 लाख प्रकाश वर्ष दूर इस आकाशगंगा के तारो के देख पा रहे है। इस आकाशगंगा से हमे तारा समुहों (Star Cluster) के नये चमकीले तारो के अध्यन से ब्रह्माण्ड के भविष्य के बारे जानकारी प्राप्त होगी। यह आकाश गंगा (NGC 1313)तारो के निर्माण और तारा समुहों के निर्माण के बारे मे जो सूचना देती है उससे हमे अपनी आकाश गंगा मंदाकिनी के बारे ज्यादा जाने मे मदद होगी ।

 

4 विचार “ब्रम्हाण्ड मे एक समुद्री बीच&rdquo पर;

Leave a reply to himanshu जवाब रद्द करें