प्रोक्सीमा सेंटारी

हमारे सबसे नजदिक का तारा: प्राक्सीमा सेंटारी


हमारे सबसे नज़दीक का तारा कौन सा है ? सूर्य ! लेकिन सूर्य के सबसे नज़दीक का तारा ?
यह है प्राक्सीमा सेंटारी, जो की अल्फा सेंटारी तारा समुह के तीन तारो मे से एक है और हमारे सबसे नज़दीक है। यह तस्वीर के केन्द्र मे दिखायी दे रहा छोटा लाल तारा है, जो काफी धुँधला है। इसे सिर्फ दूरबीन से देखा जा सकता है। इसकी खोज 1995 मे हुयी थी। हमारी आकाशगंगा मंदाकिनी के हर तरह के तारे इस तस्वीर मे दिखायी दे रहे है। अल्फा सेंटारी तारा समूह का सबसे चमकीला तारा अल्फा सेंटारी हमारे सूर्य के जैसा ही है, और आकाश मे दिखायी देने वाले तारो मे तीसरा सबसे ज्यादा चमकीला तारा है।

5 विचार “हमारे सबसे नजदिक का तारा: प्राक्सीमा सेंटारी&rdquo पर;

    1. रेडीयो ऊर्जा नही होती है। तारो से ऊर्जा विद्युत चुंबकीय तरंगो के रूप मे उत्सर्जित होती है जिसका सबसे कमजोर रूप रेडीयो तरंग है। बृहस्पति जैसे ग्रह अपनी स्वयं के स्रोत से ऊर्जा का उत्सर्जन करते है जिसमे रेडीयो तरंग भी होती है।

      पसंद करें

इस लेख पर आपकी राय:(टिप्पणी माड़रेशन के कारण आपकी टिप्पणी/प्रश्न प्रकाशित होने मे समय लगेगा, कृपया धीरज रखें)