शनी की नजर से !


इस चित्र  मे एक निले रंग का बिंदू क्या है ?

पृथ्वी।

कासीनी उपग्रह ने शनी ग्रह के पास से गुजरते हुये यह चित्र लिया था !
उपर बांये ये कोने मे इस बिन्दू को बडा कर के दिखाया गया है। ध्यान से देखने पर पृथ्वी का चन्द्रमा भी दिखायी दे रहा है। पृथ्वी की सतह का 70% भाग पानी से घीरा होने से पृथ्वी का रंग निला दिखायी देता है !

2 विचार “शनी की नजर से !&rdquo पर;

Leave a reply to oshrivastava जवाब रद्द करें