एक सुंदर ग्रह : शनी


शनी बाकी ग्रहो से हटकर लेकिन एक सुंदर ग्रह है। यह हमारे सौर मण्डल मे गुरु के बाद दूसरा सबसे बडा ग्रह है। यह रात मे आसानी से देखा जा सकता है। लेकिन इसके सुंदर वलय सिर्फ दूरबीन से देखे जा सकते है। यह ग्रह मुख्यतः हायड्रोजन और हिलीयम से बना है। शनी के वलय बर्फ के टुकडो से बने है जिनका आकार एक छोटे सिक्के से लेकर कार के आकार तक है। यह चित्र हब्बल दूरबीन द्वारा लीया गया है।

2 विचार “एक सुंदर ग्रह : शनी&rdquo पर;

    1. कुछ साफ्टवेयर(उदा: planetarium) आते है जो आपको किसी भी ग्रह/तारे की किसी
      समय पर स्थिति दिखाते है, इस जानकारी का उपयोग कर आप उसे देख सकते है। नंगी
      आंखो से आपको शनि एक तारे के जैसे ही दिखेगा, उसके वलय देखने आपको एक दूरबीन
      चाहीये होगी।

      पसंद करें

इस लेख पर आपकी राय:(टिप्पणी माड़रेशन के कारण आपकी टिप्पणी/प्रश्न प्रकाशित होने मे समय लगेगा, कृपया धीरज रखें)